रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
मामला विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सराय सरायनाहर राय नव निर्माणाधीन पावर हाउस का
घटिया निर्माण को लेकर के क्षेत्रीय जनता जनार्दन ने डॉक्टर आरके वर्मा विधायक से की थी शिकायत
ब्रेकिंग प्रतापगढ ।विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने भ्रष्टाचार की शिकायत को लिया था संज्ञान
और खुद मौके का किया था स्थलीय निरीक्षण मैं मिली थी विधायक को खामियां तो विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने सिकायत पर जांच करने पहुंची टीम तो मिली बड़ी खामियां।जांच टीम ने ईंट बालू सीमेंट आदि का लिया सैम्पल ।जांच टीम के अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह प्रयागराज मंडल अधीक्षण अभियंता गोरखपुर अनुपम खरे अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सुल्तानपुर तथा मोतीलाल नेहरू के प्रोफेसरों की टीम अलग-अलग स्थानों से सैंपल इकट्ठा करके विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए सैंपल एकत्र कर रही है बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी कार्रवाई जांच के दौरान विधायक के करीबी दिनेस सिंह डगैता चंद्र प्रकाश मिश्र उर्फ छंगू संतोष यादव अशोक तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे वहीं पीली ईट घटिया बालू गुणवत्ता विहीन निर्माण को लेकर के ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़