ऊंचाहार (रायबरेली): नलकूप के बड़े बकाएदारों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जा रहा है। करीब 1204 कनेक्शन धारकों का चार करोड़ रुपये बकाया है। फरवरी माह के बाद बकाया जमा नहीं करने वाले के कनेक्शन काटे जाएंगे।
अधिशासी अभियंता धर्मराज सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत बकाया बिजली बिल नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन माह फरवरी के बाद काट दिए जाएंगे। पांच हजार से ऊपर के सभी बकाएदारों के कनेक्शन काटकर तहसील प्रशासन द्वारा वसूली कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें 10 प्रतिशत किसानों को तहसील प्रशासन का चार्ज अतिरिक्त देना होगा। प्रत्येक बकायेदारों को अधिशासी अभियंता के द्वारा नोटिस देकर बकाया बिल अविलंब जमा करने के लिए कहा जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान आसान किस्त योजना के अंतर्गत जो भी घरेलू एवं नलकूप उपभोक्ता अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करवा लेंगे उन्हें 31 दिसंबर 2019 तक के सर चार्ज यानी ब्याज में छूट मिलेगी। किसान को बकाया मूल धनराशि का पांच प्रतिशत अथवा न्यूनतम मूल्य 15 सौ रुपये जमा कर अधिकतम 6 किस्तों में मूलधन राशि जमा कर सकता है।
वहीं दूसरी ओर चार किलोवाट तक के विद्युत भार के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसी योजना के अंतर्गत पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किस्त में एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गई है। 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर सर चार्ज में छूट दी जाएगी। एसडीओ शिवम वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ कार्यालय, खंडीय कार्यालय, जन सुविधा केंद्र पर पंजीकरण करा सकते हैं।