चित्रकूट के ट्रैफिक चौराहे पर भूखों को भोजन कराने की मुहिम शुरू

35

चित्रकूट। जिला मुख्यालय में सेवा कार्य के लिये एक संत द्वारा नवस्थापित संस्कार सेवा ट्रस्ट के माध्यम से ट्रैफिक चौराहा, कर्वी में आज कोरोना वायरस आपदा सहायता शिविर प्रारंभ किया है। इस शिविर के माध्यम से ट्रैफिक चौराहा से गुजरने वाले निराश्रित , असहाय एवं गरीब जनों को आपदा की इस घड़ी में शुद्ध और पौष्टिक लंच बॉक्स(टिफिन) पूरे सम्मान के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। आज पहले दिन एल्मुनियम फॉयल द्वारा निर्मित 151 लंच बॉक्स में शुद्ध और पौष्टिक अपराह्न भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर कर्वी कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं ट्रैफिक व्यवस्था प्रभारी योगेश कुमार यादव ने पुलिस जवानों के माध्यम से ट्रैफिक चौराहे पर बनाए गए इस भोजन वितरण काउंटर में उपलब्ध भोजन को ट्रैफिक चौराहा और निकटतम शासकीय सहायता केंद्रों में लोगों को प्रदान कराने में अपेक्षित और सक्रिय सहयोग किया। यह सहायता शिविर राज वैद्य कृष्णकांत शास्त्री और समाजसेवी संतोषी लाल शुक्ला उर्फ पिंटू के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इलाहाबाद रोड,पेट्रोल पंप निवासी एवं उत्साहित समाजसेवी लवलेश केसरवानी, शिव नारायण,नर्मदा प्रसाद यादव उर्फ लल्लू, संजय गुप्ता , लालचंद केसरवानी , अवध बिहारी कोरी, कृष्णा, श्रीमती ललिता केसरवानी, मोहनलाल कुशवाहा, आदि लोग पूर्ण मनोयोग से शुद्ध और पौष्टिक भोजन अपने निवास में बना रहे है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन भी वितरित कर रहे हैं। संस्कार सेवा ट्रस्ट के प्रमुख राजवैद्य कृष्ण कांत शास्त्री ने बताया कि जन सहयोग से यह शिविर संचालित है।14 अप्रैल 2020 तक अपराह्न 12 बजे से भोजन वितरण नित्य किया जाएगा।

Click