चिराग तले अंधेरा: पीडब्ल्यूडी मंत्री के क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी आधिकारियों व ठेकेदार का घोटाला

11

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट जिले की कर्वी विधानसभा से विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय है। पिछले एक साल से वह प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री भी है।उनके विधानसभा क्षेत्र के बेडिपुलिया व शिवरामपुर से सीतापुर के लिए तीन सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसमे बेडिपुलिया से पर्यटक तिराहा व शिवरामपुर से सीतापुर की सड़क पूरी हो चुकी है। पर्यटक तिराहे से चित्रा व पर्यटक तिराहे से रामघाट,शिवरामपुर से खोही ,खोही से चोपड़ा तालाब सड़क अभी अधूरी बनी पड़ी हुई है। कमिश्नर,डीएम,मंत्री व अन्य लोगों के निरीक्षण के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कौन सा मेटेरियल ठेकेदार के जरिये इस्तेमाल करते है कि वह बनते ही सड़क टूट जाती है। इतना ही नही आधी अधूरी सड़क बनने के बाद इस पर बिल्डिंग मेटेरियल के केंद्र भी स्थानीय अधिकारियों व पुलिस की सहमति से लगातार चलाये जा रहे है।

Click