महराजगंज, रायबरेली। चुनावी रंजिश के चलते बाधित हो रहा ग्राम सभा का विकास वर्तमान महिला प्रधान ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ विकास कार्यों में बाधा डालने व आए दिन पीड़ित किए जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विकासखंड के ग्राम सभा अचली की महिला ग्राम प्रधान कलावती पत्नी राम विपति ने गांव के ही नन्हई मौर्य पुत्र रामआसरे, पवन कुमार पुत्र नन्हूलाल ,रामऔतार पुत्र गया प्रसाद व राजेश कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह सहित चारों पर आरोप लगाते हुए बताया की चुनावी रंजिश के चलते विपक्षियों द्वारा कोई भी विकास कार्य नही करने दिया जाता है। आए दिन कई प्रकार की फर्जी समस्याऐ खड़ी कर लड़ाई झगड़ा व जाति सूचक गालियां देते हुए विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। अन्य कार्यालयों में फर्जी प्रार्थना पत्र देकर बदनाम करने की साजिश करते रहते है। वही पिछले दिनों महिला प्रधान शाम को अपने पति के साथ घर जा रही थी तभी विपक्षियों द्वारा जुगराजपुर नाला के घेरकर मारने लगे, पीड़ित प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को देनी चाही तो विपक्षियों ने धमकी दिया कि ज्यादा पुलिस के पास जाओगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा इतना कहते हुए विपक्षी भाग गए।
ग्राम प्रधान ने पुलिस पर लगाए आरोप
महिला ग्राम प्रधान कलावती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षियों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही नहीं की गई। खानापूर्ति करते हुए 107/16 जैसी हल्की धाराएं लगाकर छोड़ दिया जाता है जिससे विपक्षियों के हौसले और बुलंद है। और आए दिन विकास कार्यों को कराने में बाधा डालते रहते हैं।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट