महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिये आगामी 20 मई 2024 को होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, वाचक पुलिस अधीक्षक एवं चुनाव सेल प्रभारी के साथ गूगलमीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर चुनाव सम्बन्धी तैयारियों एवं कानून, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
वर्चुअल गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा 2024 के पांचवे चरण के लिये जनपद में 20 मई 2024 को होने वाली मतदान की तैयारियों के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई चुनाव के अंतिम समय में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसओपी में अंकित बिन्दुओं का कड़ाई के साथ अक्षरशः शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें व जनपद के प्रत्येक इन्ट्री प्वाइंट, अन्तर्राज्यीय बार्डर बैरियर पर अधिक सक्रियता बढा दी जाये, बैरियर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को निरतंर ब्रीफ किया जाये। जनपद में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति, वाहन की सघन चेकिंग की जाये। डायल-112 के माध्यम से प्राप्त हुए चुनाव से सम्बन्धित प्रत्येक इवेन्ट पर तत्काल रिस्पास करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रो में सूचना तंत्र को विकसित करते हुए क्षेत्र की प्रत्येक छोटी-बड़ी विभिन्न सूचनाओं को संकलित किये जाने के निर्देश देते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में निर्वाचन प्रकिया हेतु बाह्य जनपदों से आये हुए पुलिस बल के लिये उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों की एसपी द्वारा की गई समीक्षा
Click