चोरों के आतंक से रतजगा कर रहे क्षेत्र के लोगो

9

महराजगंज रायबरेली , नवागंतुक कोतवाल जगदीश यादव नें बुधवार कों अपना कार्यभार ग्रहण किया। क्षेत्र में महीने भर में हुई दर्जन भर चोरियों के खुलासे एवं चोरों के आतंक से रतजगा कर रहे क्षेत्र के लोगो कों कैसे मुक्ति मिलेगी यह चर्चा जनमानस के जहन के साथ साथ नवागंतुक कोतवाल के लिए भी बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा।
      बताते चले की मंगलवार की देर रात जमुरावा गांव निवासी कल्लू पुत्र मंगल नें तहरीर देते हुए बताया की वह परिजनों सहित निमंत्रण में गया था देर रात दीवाल फांद चोरों नें घर में रखे आभूषण व चार हजार रुपए सहित कुल डेढ़ लाख का सामान उठा ले गए। चोरों कों जाता देख सो रही बहू की चीख पुकार पर आए ग्रामीणों नें चोरों कों दौड़ाया किन्तु वह हाथ नहीं आए। मालूम हो की कमोबेस हर गांव में चोरों के आतंक से लोग रतजगा कर पहरा देने कों मजबूर हैं। फिलहाल चोरों के नेटवर्क कों नेस्तानाबूद करने की आस क्षेत्रीय लोग लगाए बैठे हैं अब नवागंतुक कोतवाल द्वारा पुलिसिया गश्त बढ़ाए जाने एवं कई महीनों से एक ही हल्के में जमे दरोगा एवं सिपाहियों कों लेकर क्या रुख अपनाते हैं यह देखने वाली बात हैं।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click