छठ पूजा में क्या रहेगी यूपी में छुट्टी,नवम्बर में कितने दिन रहेगी सरकारी छुट्टियां ,आइये जाने

314

उत्तर प्रदेश डेस्क : देश में इस वक़्त त्योहारों का सीजन चल रहा है और भाई-दूज ,तो वहीं दिवाली के बाद बिहार-पूर्वी यूपी में छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जिसकी तैयारी फिलहाल शुरू हो चुकी है. इस अवसर पर छुट्टी कितनी रहेगी और कब कब रहेगी आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

नवंबर में किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?

उत्तर प्रदेश में नवंबर 2024 में तीन राजपत्रित छुट्टी हैं जिसमें से दो नवंबर को और तीन नवंबर को भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी है. तीसरी छुट्टी राजपत्रित अवकाश 15 नवंबर को पड़ रहा है, इस दिन गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली का शुभ अवसर है. नवंबर महीने के निर्बन्धित अवकाश की बात करें तो कुछ तीन छुट्टियां पड़ रही हैं. सात नवंबर को छठ पूजा, 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस है जिसकी छुट्टी होगी और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पड़ रहा है. राज्य के कर्मचारी साल में दो निर्बन्धित अवकाश ले सकते हैं.

5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को समापन


इस साल 2024 में 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को छठ पूजा खत्म होगी. इस दिन शाम को संध्या अर्घ्य, तो वहीं सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देने और व्रत समापन व पारण का दिन होगा. यूपी में छठ पूजा पर स्कूल-ऑफिस कब कब बंद रखें जाएंगे? इस प्रश्न का उत्तर जल्दी ही मिले जाएगा. दिवाली के बाद योगी सरकार इस पर्व की छुट्टी के लिए क्या तैयारी कर रही है इस बारे में भी पता चल जाएगा. हालांकि छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय द्वारा की गई. उन्होंने इस मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है.


पिछले साल छठ पूजा पर कुछ राज्यों ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की थी इसके लिए 19 नवंबर और 20 नवंबर, 2023 को छुट्टी थी. इन तिथियों पर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली में छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. ज़्यादातर स्कूल अपने विवेक पर छठ पर छुट्टी देना तय कर रहे थे.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click