जंगल में नवजात शिशु मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप

63

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के पाराकला गांव के समीप स्थित जंगल में नवजात शिशु मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया देखते ही देखते गांव वालो का मजमा लग गया,वही मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बच्ची को एंबुलेंस की मदद से महराजगंज सीएचसी पहुचाया।जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
  बुधवार सुबह सात बजे पूरे मन्नू मजरे पारा कला गांव निवासी दिनेश जंगल में लकड़ी लेने जा रहा था तभी उसे जंगल में नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। इधर उधर देखने पर एक नवजात शिशु झोले के अंदर कपड़े में लिपटा पड़ा मिला। दिनेश ने यह बात गांव के अन्य लोगों को बताई तो ग्रामीणों का मजमा लग गया। वही गांव के ही एक व्यक्ति ने मामले की सूचना डायल 112 को दी । डायल 112 ने ग्रामीणों के साथ एंबुलेंस से नवजात शिशु को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों ने उसकी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि नवजात बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके बाद उसे अनाथ आश्रम भेजा जाएगा।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click