जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष … एक गम्भीर रूप से घायल

160

रिपोर्ट – विमल मौर्य रिपोर्ट

डलमऊ (रायबरेली) – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग में बुधवार को मुराई बाग चौकी के निकट जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी कहासुनी होते होते मामला खून खराबे तक पहुंच गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने आरोपियों को थाने ले गई और वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया। बताते चलें कि मुराई बाग चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नेशनल टाइल्स सेनेटरी एंड पेंट्स की बहाई निवासी गुड्डू की दुकान है। उसके बगल में शंकर नगर मुराई बाग निवासी रज्जन ने जमीन का एग्रीमेंट करा रखा हैं। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। रज्जन सोनकर का आरोप है कि गुड्डू उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर बुधवार को गुड्डू की दुकान पर दोनों लोगों में उसी भूमि को लेकर कहासुनी होने लगी तभी गुड्डू, पप्पू, व मतसर द्वारा कब्जा हटाने को लेकर कहासुनी होने लगी देखते देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और एक पक्ष का आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ की गई है। वही रज्जन सोनकर का आरोप है कि गुड्डू, पप्पू, मतसर व तीन अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा एक राय होकर बांका, लाठी व लोहे की राड से हमला कर दिया गया। जिससे रज्जन को सिर, हाथ पैर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। कुछ ही देर में घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज भी पहुंचे घायलों को सीएचसी डलमऊ पहुंचाया गया। जहां पर हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें सोनकर पक्ष को ज्यादा चोट आई है। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Click