रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम
जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक के बाद एक हो रही घटनाओं से चोरों की बल्ले-बल्ले चोरी की घटनाओं से रात्रि गश्त की खुली पोल सुरही चौकी प्रभारी घटनास्थल के पास ही किराये के मकान में रहते हैं। कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए गांधीनगर निवासी कालका प्रसाद राठौर ने बताया कि उनका पुत्र हरिराम राठौर परिवार सहित गुजरात में पानी पूरी का धंधा करता है। हरिराम ने गोखले नगर में एक मकान बनाया है। इसी वर्ष जनवरी में उनके लड़के की शादी हुई थी। बाहर जाते समय वह अपना सोने चांदी का जेवर तथा नगदी उसी घर में रख गए थे जिसमें उनके पिता रात्रि में रहते हैं बुधवार को वह अपने छोटे पुत्र के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। वह देर से लौटे ज्यादा रात होने तथा बारिश होने की वजह से वह छोटे लड़के का घर जो गांधीनगर में है उस में सो गए। सुबह जब वह गोखले नगर वाले मकान पर आए तो बाहर मेन गेट का ताला टूटा नीचे पड़ा था और गेट खुले हुए थे। गेट के पीछे लगे लोक टूटा था। आनन-फानन में छोटे लड़के को बुलाया छोटे लड़के ने 112 पुलिस को फोन किया। मौके पर सुरही चौकी प्रभारी हमराही के साथ क्राइम इंस्पेक्टर उदय भान गौतम भी घटनास्थल पर आ गए और उन्होंने परिजनों से पूछताछ की पीड़ित ने बताया की घर के दरवाजे खुले थे और सोने चांदी के जेवरात के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। उन्होंने देखा तो नगदी भी गायब थी। कालका प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। चोरी की घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी से बाइट की बात की तो उन्होंने असमर्थता जाहिर की।