महराजगंज, रायबरेली। इन दिनों वन माफिया कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय है। जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे ठेकेदार खुलेआम हरे पेड़ों पर आरा चला रहे है। ऐसा ही एक मामला गढ़ी मजरे अतरेहटा गांव का सामने आया है।
मामला सीओ के संज्ञान में आने पर पुलिस कटान कर रहे मजदूरों को पकड़कर थाने ले आई और एक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गांव स्थित एक बाग में ठेकेदार द्वारा नीम के हरे पेड़ों की कटाई करवाते ग्रामीणों ने देखा। आधा दर्जन पेड़ो पर ठेकेदार कई श्रमिक लगा आरा व कूल्हाड़ियो से कटाई करा रहा था।ग्रामीणों ने सूचना सीओ अरुण कुमार नौहवार व कोतवाली पुलिस को दी।
मामला सीओ के संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंची पुलिस कुछ श्रमिको को थाने ले आई। वहीं ठेकेदार मौके से भाग गया। श्रमिको को थाने लाने के बाद एस आई वीरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने श्रमिक गयाप्रसाद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि हल्का इंचार्ज की तहरीर पर एक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर बरामद की गई लकड़ी एक ग्रामीण के सुपुर्द की गई है।
- अशोक यादव एडवोकेट