जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक

41

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनसामान्य अधिक से अधिक संख्या में करें प्रतिभाग-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय सभागार में दिनांक 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर पुलिस लाइन परिसर के परेड ग्राउण्ड में प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। परिसर में मंच, माइक, बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों को योग प्रशिक्षण हेतु पतंजलि के सुविज्ञ प्रशिक्षक उपलब्ध रहेगें। पूरे जनपद में कालाकांकर एवं मानिकपुर गंगाघाट, समस्त बीज गोदामों पर, विकास खण्ड सभागार, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय/स्कूल स्तर, समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, जिला कारागार सहित अन्य स्थानों पर प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराये जायेगें एवं उसके लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। जनसामान्य को प्रशिक्षण की जानकारी देने हेतु होर्डिंग लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने समाज के विभिन्न आयु वर्ग के युवा, महिला, सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठनों से अनुरोध किया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये और सभी को इसके प्रति जागरूक करें। योग प्रशिक्षण के समय कोविड प्रोटोकॉल का भी अनुपालन अवश्य किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश सिंह, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज शंकर राम, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click