-
करोड रुपए का सोना , चांदी , आभूषण व नकदी ले उडे चोर
-
कोतवाली से एक फर्लांग की दूरी पर चोरों ने दिया बडी वारदात को अंजाम , पुलिस को भनक तक नहीं
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) । नगर के मुख्य बाजार में सोने , चांदी के आभूषणों के विक्रेता चन्द्रा ज्वैलर्स के घर में गृहस्वामी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रात में चोरों ने करोड रुपए मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण व नकदी पार कर दिए . चोर आराम से सारा सामान लेकर चंपत हो गए . पडोसियों को घटना की भनक तक न लगी .
अतर्रा वाले राजू सोनी की नगर के मुख्य बाजार में चन्द्रा ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों का कारोबार है . राजू कल अपनी पत्नि के इलाज के लिए झांसी गया था . देर हो जाने के कारण रात में राजू मऊरानीपुर में अपनी ससुराल रुक गया था . सुबह राजू मऊरानीपुर में ससुराल में अपनी पत्नी को छोड कर कुलपहाड स्थित जब अपने घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला देख कर उसका माथा ठनका . पडोसियों ने भी राजू को बताया कि सुबह से उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है . राजू ने अंदर जाकर देखा तो अंदर पूरा घर अस्त व्यस्त था . सभी अलमारियां खुली पडी थीं . राजू के मुताबिक चोर सारे आभूषण , सोना , चांदी व घर में रखी नकदी भी अपने साथ ले गए हैं . जिसकी कीमत करोड बताई जा रही है .
भारी भरकम चोरी की खबर मिलते ही एक फर्लांग दूर स्थित कोतवाली से सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का पूरा जायजा लिया . घटना की जानकारी मिलते ही नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी , महामंत्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल , तहसील अध्यक्ष रामराजा सोनी , रामकुमार सोनी , हिमांशु मणि , बृजेन्द्र द्विवेदी व युवा मंत्री कल्पित अग्रवाल मौके पर पहुंचे .
पुलिस को दी गई तहरीर में एक किलो सोना , बीस किलो चांदी व पांच लाख रुपए नकद की चोरी दर्शाई गई है .