झोलाछापों के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है

294

सलोन / रायबरेली , सलोन क्षेत्र में झोलाछापों के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है। गुरुवार को एडिशनल सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक डायगोनेस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब समेत चार क्लीनिक अवैध रूप से चलते पाए गए। अवैध रूप से संचालित क्लिनिक संचालको के विरुद्ध विभाग ने पुलिस को तहरीर सौपी है। जिले के अपर चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक और गठित टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों और बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक संचालको के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

गुरुवार को टीम ने सबसे पहले सलोन ब्लॉक के सामने अवैध रूप से संचालित नवीन डायगोनेस्टिक थायरो केयर कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा गया। यहां अवैध तरीके से कार्य संचालित होते पाया गया। टीम द्वारा बताया गया कि नवीन सेंटर की सर्वधिक शिकायत पाई गई है। इसके बाद कस्बे के लखनऊ पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। मानिकपुर रोड स्थित कृष्णा लैब पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। वही डॉक्टर ओपी बीएएमएस पाल क्लिनिक चोट एवम फ्रेक्चर केंद्र मानिकपुर रोड पर छापेमारी की कार्यवाही कि गई। यहां एक्सरे मशीन अवैध तरीके संचालित पाई गई थी। सीएचसी अधीक्षक भावेश ने बताया कि सभी संचालको के विरुद्ध एफआईआर कराने के लिए पुलिस को तहरीर सौपी गई है।

Click