रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ में टी०बी० हारेगा,देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 जनवरी से 12 जनवरी तक सक्रिय टी०बी० रोगी खोज अभियान के अंतर्गत जिले में राज्य स्तर से आए हुए डॉ अमित पाण्डेय,डब्ल्यू०एच०ओ० सलाहकार द्वारा दिनांक 04 जनवरी को जिले का भ्रमण कर,चल रहे अभियान का पर्यवेक्षण किया गया।उनके द्वारा सदर ब्लाक के गोड़ें ग्राम में टीम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया एवं टीम के सदस्यों व सुपरवाइजर से कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की गई। टीम के सदस्यों द्वारा टी०बी० के लक्षण वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ पाण्डेय द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र, प्रतापगढ़ पर जिला क्षय रोग केंद्र का निरीक्षण किया एवं सीबीनाट लैब में हो रही जांच की जानकारी उपस्थित लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार विश्वकर्मा से प्राप्त की। तत्पश्चात एन०टी०ई०पी० के कार्मिकों के साथ एक बैठक कर जिले में चल रहे अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए गए। डॉ०सी०पी०शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी से संपर्क कर उनको जनपद में चल रहे कार्यक्रम की उपलब्धियों के विषय में बताया। डॉ०सी०पी० शर्मा,जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत आबादी को लक्षित किया गया है। जिसमें पूरे जनपद के कुल 17 ब्लॉकों में कुल 225 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें कुल 675 सदस्य एवं 45 सुपरवाइजर कार्य कर रहे हैं। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ