टी एल एम मेला ई पाठशाला पोस्टर प्रदर्शनी /प्रतियोगिता का आयोजन

14

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा


अनुशासन क्रमबद्ध सकारात्मक और सहयोगात्मक प्रयास के साथ तथा टीम भावना के साथ काम करने से प्राप्त होगा प्रेरणा लक्ष्य और नियत समय में बनेगा प्रेरक जनपदमो इब्राहिम शिक्षा निदेशक /डायड प्राचार्य
गुरु समाज को सदैव दिशा देने का काम किया है और पुनः गुणवत्ता परक शिक्षण कार्य करके जनपद को प्रेरक बनाने के दिशा में अग्रसरअशोक कुमार सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी
दृढ़संकल्प और कठिन परिश्रम ही शिक्षक की पूॅजी। मिशन प्रेरणा हम शिक्षकों के लिए सिद्ध होगा वरदानराजेश प्रताप सिंह ए आर पी
प्रतापगढ़ छितपालगढ टी एल एम मेला ई पाठशाला पोस्टर प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मो इब्राहिम उप शिक्षा निदेशक /डायड प्राचार्य और कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सरकारी के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन करके किया गया। टी एल एम मेला ई पाठशाला पोस्टर प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर शिक्षक शिक्षाकाओ द्वारा बनाए गए टी एल एम पोस्टर पर जानकारी प्राप्त की तथा प्रोत्साहित किया गया।
शिक्षक संकुलो और प्रधानाध्यापको सहायक अध्यापकों अनुदेशको शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक मो इब्राहिम ने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा काअधिकार है और हमारा धर्म तथा कर्तव्य छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है उत्तर प्रदेश सरकार भी गुणवत्ता में सुधार कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए मिशन प्रेरणा को अपनी महात्वाकांक्षी योजना है जिसके सफलता का उत्तरदायित्व हम सबका है और ए आर पी तथा एस आर जी की टीम पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य पथ पर आग्रसर है जो साथ ही शिक्षाधिकारीयो शिक्षकों के साथ टीम भावना के साथ काम करके मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। परन्तु संज्ञान में यह भी आया है कि कतिपय शिक्षक ए आर पी और एस आर जी के कार्य में बाधा उत्पन्न कर मिशन प्रेरणा कार्य में अवरोध पहुचा रहे है जो उचित नहीं है बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों। कर्मचारियों को जो मिशन प्रेरणा के कार्यो में बाधा पहुंचा रहे हैं उनके विरुद्ध डी जी के निर्देशानुसार कठोर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाए और सूची मेंरे कार्यालय परियोजना को भेजना सुनिश्चित करे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गुरुओं ने सदैव समाज को दिशा देने का काम किया है और कठिन परिश्रम एवम् कर्तव्य परायणता के लिए जाना जाता है और आज भी परी कर्तव्य निष्ठा के साथ मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त कर जनपद को प्रेरक बनाने के दिशा में अग्रसर है टीम ए आर पी और एस आर जी अपने सक्रियता सकारात्मकता सहयोग की भावना के नियत समय पर जनपद को प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति कर प्रेरक जनपद बनाने में सफल होंगे और उन कतिपय शिक्षकों/कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी ए आर पी और एस आर जी के साथ दुर्व्यवहार कर कार्य में वाधा उत्पन्न की तो विभागीय कार्रवाई के साथ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। बी ई ओ को निर्देशित किया कि मिशन प्रेरणा के कार्यो मे शिथिलता व. वरतने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर मुझे उपलब्ध कराया जाय। मुख्य अतिथि और अध्यक्ष का स्वागत खण्ड शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पान्डेय तथा सत्यजीत सिंह ए.आर.पी गणित ने किया धन्यवाद ज्ञापित जितेंद्र कुमार यादव प्रवक्ता डायड मेन्टर व वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी ने किया। मिशन प्रेरणा के लक्ष्य की प्राप्ति और विकास क्षेत्र को प्रेरक बनाने के दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी समाजिक विषय सत्यजीत सिंह ए.आर.पी गणित मो रिजवान ए आर पी अंग्रेजी कौशल प्रताप सिंह ए.आर.पी विज्ञान कोअंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीया स्थान तक आने वाले विद्यालयों को क्रमशःछितपालगढ द्विवैनी खूझी कुल्हीपुर गुडरुको प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैला प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर और प्राथमिक विद्यालय रंगोली द्वारा प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वन्दना स्वागत गीत और और महिला सशक्तिकरण गीत क्रमशः प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश प्रताप सिंह ए आर पी ने कहा कि यदि दृढ़संकल्प के साथ अपने कर्तब्यो कानिर्वाहन कर प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर अपने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए मेरा विचार से मिशन प्रेरणा शिक्षकों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
कार्यक्रम को आशीष कुमार पान्डेय बी ई ओ मान्धाता रतन लाल बी ई ओ कुन्डा जितेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता डायड मेन्टर जितेन्द्र सत्यजीत सिंह ए.आर.पी वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी रिजवान कौशल ए आर पी रमाशंकर शिव प्रताप शिक्षक संकुल विनय सिंह जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जियालाल मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अखिलेश प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विचार व्यक्त किए। और प्रतियोगिता मे मल्हूपुर तथा कुल्हीपुर न्यायपंचायत के सभी प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षा मित्र अनुदेशक ने प्रतिभाग किया जिसमें मो जावेद श्री धर दूबे अशोक मिश्रा अनीष नीलम कीर्ति अन्दलीव सरला श्याम प्रकाश अनुज अनुराग रमेश रणन्जय आदि सैकड़ों की संख्या मे संकुल शिक्षक ने प्रतिभाग किया।

Click