ट्रॉली से टकराई बाइक, दो की मौत

26

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत तिलोई इन्हौना मार्ग पर रस्तामऊ के निकट सड़क पर खड़ी मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार दो युवकों की टक्कर होने से दोनो की मौत हो गई। देर शाम हुई घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के सैकड़ों लोगों का मजमा लग गया । प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव भी दल बल के साथ पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक उक्त थाना क्षेत्र के मेटरवा गांव निवासी मोहम्मद सफ़ीक (35) पुत्र मोहम्मद हफीज अपनी बीमारी का इलाज कराने लखनऊ गए थे जो देर शाम इन्हौना में बस से उतरने के बाद अपने घर को फोन करके बाइक से शहाबुद्दीन (45) पुत्र जमालुद्दीन को बुलाया इन्हौना से मोहम्मद शफीक व शहाबुद्दीन दोनों अपने घर एक ही बाइक पर घर जा रहे थे की लगभग देर शाम 7:30 बजे के आसपास रस्तामऊ नहर के निकट सड़क पर मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी जिसमें उक्त दोनों बाइक सवार की टक्कर हो गई जिससे सफीक की मौके पर मौत हो गयी व शहाबुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएससी तिलोई ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर कोतवाल विश्वनाथ यादव मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया इसके बाद सरकारी अस्पताल तिलोई पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मेटरवा गांव के सैकड़ों लोगों का सरकारी अस्पताल में ताता लग गया। मृतकों के घर में गमों का कोहराम मच गया पत्नी बच्चे माता पिता सभी रो रहे है। शनिवार को लगभग 4 बजे दोनों शवों का विच्छेदन होने के बाद जब गांव पहुंचा तो पूरा इलाका दुख के साए में डूब गया मोहम्मद सफ़ीक के तीन लड़का और एक लड़की तथा शहाबुद्दीन के भी दो बच्चे हैं जिनके सिरों से पिता का साया उठ जाने का गमो में डूब गए है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि कोई तहरीर अभी नही मिली है मिलने पर जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी ।घटना बहुत ही दुखदायी है।

Click