कार्यवाही की बजाय टालमटोल में लगा विभाग
रायबरेली। निर्माणाधीन गंगाएक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई के कार्य मे लगे हुए डम्फर क्षेत्र में लगातार लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। ओवरलोड डम्फर न सिर्फ सड़को को जर्जर कर रहे हैं बल्कि रात के अंधेरे में ज्यादा से ज्यादा खनन करने के चक्कर बिजली के तार तोड़कर खम्भो को भी तोड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक डलमऊ तहसील क्षेत्र के विनोवापुरी गांव के पीछे बीती सोमवार रात हो रहे खनन मे लगे डम्फर ने प्राथमिक विद्यालय विनोवापुरी के पीछे बिजली के तार को अपनी चपेट में लिया, डम्फर के झटके से पास में लगा एक खम्भा टूट गया जिसके चलते पूरे विनोवापुरी ग्राम सभा की आपूर्ति बाधित हो गयी।
विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी विनोवापुरी ग्राम सभा की आपूर्ति मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक बहाल नही की जा सकी थी।
मौके पर जांच करने पहुंचे अवर अभियंता से जब स्थानीय लोगों व मीडियाकर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो वह विडियो कांफ्रेंस में बिजी होने की बात कहकर आगे बढ़ गए।
जिम्मेदारों के इस लचर रवैये के कारण हजारों की आबादी अंधेरे में है और गंगा एक्सप्रेस वे के मिट्टी खनन में लगे ठेकेदार सांठगांठ मे लगकर कार्यवाही से बचने का तरीका ढूंढने में लगे हुए हैं।
मामले के बाबत जब ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है, ठेकेदार को उचित जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए हैं, यदि जुर्माना नही जमा किया जाएगा तो फिर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
- अनुज मौर्य