डलमऊ मुख्य चौराहे पर घटिया सामग्री से हो रहा नाले का निर्माण सभासद ने की शिकायत

124

डलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत डलमऊ में जनता की सुविधा के लिए जल निकासी एवं जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाए जाने के लेकर डलमऊ कस्बे के शंकर नगर वार्ड में मुराई बाग मुख्य चौराहे से पढ़वानाला तक 25 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें नाला निर्माण में घटिया सामग्री एवं मानकों की अनदेखी कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत शंकर नगर वार्ड की सभासद सुनीता जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी डलमऊ आरती श्रीवास्तव से की। सभासद ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मुराई बाग मुख्य चौराहे से डलमऊ रोड पड़वा नाला तक नाला का निर्माण कराया जा रहा है।

जिसमें संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार की मिली भगत की चलते मानकों की अनदेखी की जा रही और नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। नाला निर्माण में जो सामग्री प्रयुक्त की जा रही है वह बेहद घटिया किस्म की है तथा मानक के साथ नाला निर्माण की स्वीकृति मिली है। उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है। सभासद ने संबंधित विभाग से शिकायत करते हुए नाला निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सभासद सुनीता जायसवाल ने इस मामले की शिकायत की प्रतिलिपि उत्तर,प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जिला अधिकारी रायबरेली एवं उप जिलाधिकारी डलमऊ को भेज कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click