डलमऊ में आउट ऑफ स्कूली बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

37

डलमऊ रायबरेली – ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में सरकार द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजना के तहत आउट ऑफ स्कूली बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु विशेष प्रशिक्षण में संबंधित विद्यालयों के नोडल शिक्षकों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें आउट ऑफ स्कूली बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु शिक्षकों को दिनांक 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नंदलाल रजत के नेतृत्व में बुनियादी शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्य शिक्षा की धारा से जोड़ने हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नंदलाल रजक द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करने हेतु प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी नोबेल शिक्षक व संदर्भ दाता एआरपी मोहम्मद इरफान, एआरपी मधु सिंह , एआरपी विनोद अग्निहोत्री, एआरपी अनुराग राठौर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click