मृत गोवंशों की संख्या को छिपाने में जुटे रहे जिम्मेदार।
मृत गौवंशों के मौत का आखिर जिम्मेदार कौन ?
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के निकट कान्हा गौशाला में क्षमता से अधिक बंद बेजुबान गोवंशों के चारा पानी के अभाव में आए दिन हो रही मौत को लेकर जिम्मेदार बेखबर हैं प्रतिदिन समुचित व्यवस्था न होने से बेजुबानों की मौत हो रही है समुचित उपचार भी नहीं हो पा रहा देख रहे के अभाव में गोवंश तड़प रहे मंगलवार को प्रातः दर्जनों गोवंशों की करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कस्बे वासी व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया है और मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की है जिलाधिकारी के निर्देश पर जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते कान्हा गौशाला में पशु चिकित्सा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम पहुंच गई मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।
मंगलवार को कस्बा स्थित कान्हा गौशाला में लगभग एक दर्जन बेजुबान के मरने की सूचना जैसे ही कस्बा वासियों को मिली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा अंकिल दीक्षित के साथ अन्य कस्बावासी मौके पर पहुंच गए जहां पर लगभग एक दर्जन गोवंश मृत अवस्था में पड़े थे जिन्हें कौवे नोच रहे थे वहीं कुछ गोवंश मरणासन्न अवस्था में भी पड़े थे घटना की जानकारी लोगों ने जिलाधिकारी को फोन पर दी जिस पर नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान अभिलेख पंजिका में नियमित रूप से उपचार नहीं मिला जिस पर एसडीएम ने फटकार लगाई वही जनप्रतिनिधियों की माने तो गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश रखे गए हैं जिन्हें पर्याप्त मात्रा में खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है।
रखरखाव की अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं निरीक्षण में खाली पड़ी खाने की चरही एवं जगह-जगह पर फैली हुई गंदगी अव्यवस्था को दर्शा रही थी हालांकि मृत गोवंशों की सही संख्या को लेकर जिम्मेदार छिपाने में लगे रहे। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा की माने तो मौके पर तेरह गोवंश मृत अवस्था में पड़े हुए थे। उप जिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान मौके पर पांच गोवंश मृत अवस्था में पाए गए थे तथा पांच गोवंश घायल अवस्था में मिले जिनका उपचार कराया जा रहा है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य