डीएम ने दिए तीन दिन में कब्जा दिलाने के आदेश

9

डीएम ने नगर पंचायत में चौपाल लगाकर सुनी चकबंदी समस्यायें

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )। 42 वर्षों से चली आ रही चकबंदी प्रकिया को लेकर मंगलवार को आयोजित चौपाल में डीएम ने 3 दिन के अंदर कब्जा परिवर्तन कर किसानों को कब्जा दिलाने के आदेश दिए हैं .

जिलाधिकारी के निर्देशन में चकबंदी मौजा कुलपहाड़ रिकॉर्ड तैयार कराया गया जिसमें किसानों ने रिकॉर्ड में आ रही गलतियों को सुधारने व भूमि पैमाईश और जिन लोगो ने चक रोड़ जोत लिए उनकी पैमाईश कराने जाने जैसी समस्या का निराकरण करने की मांग की .

गौरतलब है कि नगर में वर्ष 1979 से चकबंदी प्रकिया चल रही है . किसानों ने धारा 52 के प्रकाशन के पूर्व रिकॉर्ड दुरूस्त कराने व भूमि की पैमाईश की मांग की . क्योंकि किसानों को नोटिस दिए बिना ही नाप कर दी गई व खेतों की नाप भी नहीं हो सकी .

श्री प्रकाश अरजरिया ने जिलाधिकारी से मांग की धारा 52 का प्रकाशन न रोका जाए किसानों को खसरा नं खतौनी नहीं मिल पा रही है . फसल बुवाई का समय आ गया है . किसानों को खसरा – खतौनी न मिलने से ऋण मिलने पर समस्या उत्पन्न हो गई है .

श्याम किशोर एडवोकेट ,अजीज खां ने चकबंदी लेखपालों व स्टाफ बढ़ाये जाने व नगर के विकास हेतु चकबंदी को अंजाम तक पहुंचाने हेतु जिनके चक कटे हैं उनको नापकर कब्जा दिलाया जाने की मांग की
जिस पर आज जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कुलपहाड़ में कैम्प लगाकर कहा कि धारा 52 प्रकाशन चकबंदी कर्मचारियों ने अभी बहुत कार्य किया है किसानों की जो भी शिकायतें व समस्या है उनका शीघ्र निराकरण कराकर धारा 52 का प्रकाशन कराने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी . ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कब्जा परिवर्तन हेतु एक समिति बनाने के निर्देश दिए जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दो लेखपाल अशोक कुमार विश्वकर्मा, विजय , राजस्व विभाग व दो लेखपाल दयाराम, विजय नारायण चकबंदी विभाग दो कानूनगो की समिति बनाई जो मौके पर जाकर तीन दिन के अंदर समस्याओं का समाधान व कब्जा दिलाकर निस्तारण करने के आदेश दिए . बिंदा पुत्र धर्मदास, राम प्रसाद पुत्र धन्नू, कन्हैया लाल पुत्र छककू लाल आदि सात में से छः लोगों को कब्जा परिवर्तन हेतु टीम भेजकर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए एवं ओम प्रकाश, रामप्रकाश, काशी प्रसाद, गंगाराम नामदेव, केसर देवी, बारे लाल ने मूल नम्बर पर चक बनाने की मांग की . पैमाईश की समस्या तीन दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिए इसके अलावा जिन किसानों की समस्याएं हैं वह जिलाधिकारी कार्यालय व डी डी सी ,एसओसी चकबंदी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा तथा धारा 52 की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ सुदन अब्दुल्लाह, अपर उप जिलाधिकारी अरुण दीक्षित, चकबंदी अधिकारी अजय वर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोध मणि शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़, कानूनगो भगवान दास वर्मा, दयाराम लेखपाल, विजय नारायण लेखपाल चकबंदी , अधिशाषी अधिकारी निर्दोष राजपूत, अमित प्रताप सिंह , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह , डाक्टर किशोरी लाल स्वर्णकार व भारत सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे .

Click