डी. एस. फाउंडेशन रायबरेली की अध्यक्ष देवांशी सिंह ने वितरित कराया मॉस्क.. साबुन व राशन किट

8

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली : धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति(डी. एस. फाउंडेशन), रायबरेली की अध्यक्ष देवांशी सिंह ने जनपद रायबरेली के विकास खण्ड दीनशाह गौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाकुरगंज निवासी पुष्कर सिंह के सहयोग से क्षेत्रवासियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया और साथ ही क्षेत्रवासियों को मास्क एवं साबुन वितरित किये। जिससे कि वे सभी इस महामारी से अपने आप को सुरक्षित रख सके । इस दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का भी वितरण किया ।

देवांशी सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ना हमारे लिए कठिन चुनौती है, परन्तु हम सब मिलकर इस महामारी से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर इस बीमारी से अपना व अपने समाज को बचा सकते हैं। देवांशी सिंह ने जनमानस को सन्देश दिया कि जैसे पूर्व से ही धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति नेत्र शिविरों, महिला सशक्तिकरण एवं किसान भाइयों के सेवार्थ भाव से पूरे जनपद में काम करता आ रहा है वैसे ही इस विषम परिस्थिति में भी संस्था सदैव जरुरतमंदो की हर संभव सहायता के लिए तत्पर्य रहेगा।

Click