महराजगंज, रायबरेली- कस्बे के निकट पाली गांव व टैम्पो स्टैंडों पर हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से जाम खाली कराकर प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों को शांत कराया।
ड्राइवरों की हड़ताल से महराजगंज कस्बे से होकर जाने वाली यात्री बसें व टैक्सी की हड़ताल होने से रायबरेली, बछरांवा व लखनऊ समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए यात्री परेशान हो रहे है। चालकों की हड़ताल का असर होने के कारण बसों मे यात्रियों का दबाव अधिक है। चालकों की हड़ताल से थोक सब्जी बाजार में सप्ताह के पहले दिन सब्जियों की आवक कमतर होने से फल व सब्जियों के दामों में दस रुपए तक का उछाल आया है। सब्जी एवं फल कारोबारियों का कहना है कि बाहर से माल न आने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
दो दिनों में फल व सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी।
अनार 70 रुपए से 90 रुपए।
सेब 80 रुपए से 100 रुपए।
आलू 8 रुपए से 12 रुपए।
प्याज़ 18 रुपए से 25 रुपए।
मटर फली 30 रुपए से 50 रुपए।
टमाटर 20 रुपए से 30 रुपए।
इसके अलावा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में उछाल आया।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
ड्राइवरों ने पाली गांव के पास वाहनों को खड़ा कर की नारेबाजी
Click