तहसील कर्मचारियों की मनमानी से लोगों में भारी रोष

178

आय जाति निवास बनवाने के लिए हफ्तों से लोग परेशान नहीं लग पा रही रिपोर्ट

ऊंचाहार में तहसील कर्मचारियों की मनमानी से लोगों में भारी रोष

ऊंचाहार रायबरेली
तहसील में तैनात कुछ लापरवाह कर्मचारियों की मनमानी से क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में लोग परेशान हैं पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद जाति निवास आय प्रमाण बनवाने के लिए आवेदन किए हुए लोग परेशान हैं रोज तहसील के चक्कर काट रहे हैं परंतु कर्मचारी अपनी मनमानी पर ही तुले हुए हैं ऊंचाहार तहसील में कर्मचारियों की मनमानी इस समय सातवें आसमान पर है यहां के हालत इस तरीके के हो गए हैं कि छोटे छोटे काम के लिए लोगों को 15 दिन तक दौड़ना पड़ता है यहां पर अगर आपको जाति आय व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना है तो कम से कम 15 दिन का समय हो तभी करें क्योंकि यहां पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी चलती है यहां पर एसडीएम की प्रथम रिपोर्ट लगने में ही 4 से 5 दिन का समय लग जाता है क्षेत्र के पूरे चांदन गांव निवासी मनोज कुमार ने 5 दिन पूर्व निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उस आवेदन में एसडीएम की प्रथम रिपोर्ट ही नहीं लग पाई है इसी तरह जारजी गढ़ खरौली गांव निवासी संगम लाल पुत्र रामलाल ने 1 हफ्ते पूर्व आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था हफ्तों बीत जाने के बावजूद अभी उसमें रिपोर्ट नहीं लग पाई है इसी तरह गुड़िया पत्नी रोहित कुमार पूरे रिसाल भरेठा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, हरीना बानो पत्नी वसीम अहमद वीर का पुरवा, प्रतिमा पुत्री शिव प्रकाश जमोली, दल बहादुर सिंह पुत्र राजेंद्र बहादुर सिंह सहित दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्होंने आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है लेकिन हफ्तों बीत जाने के बावजूद अभी तक उन आवेदनों में एसडीएम की प्रथम रिपोर्ट ही नहीं लग पाई है जब प्रथम रिपोर्ट लगने में हफ्तों का समय लग जाता है तो सोचिए सारी प्रक्रिया होने में कितना समय लगेगा कुछ भी हो लेकिन तहसील में तैनात एसडीएम के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जिस तरीके से मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है यह समझ से परे है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click