डीएम ने मात्र सवा घंटे ही तहसील दिवस में की सुनवाई।
डीएम के जाते ही जिला स्तरीय अधिकारी भी तहसील दिवस से हुए गायब।
लालगंज रायबरेली , तहसील दिवस पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद 46 शिकायतें आई जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस, बिजली विभाग मामलों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर भेजा गया है जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए भले ही योगी सरकार ने संपूर्ण समाधान दिवस की सहूलियत जनता को दे रखी है लेकिन अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस को मजाक बना रखा है।
शनिवार को रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर लालगंज तहसील दिवस पहुंची लेकिन उन्होंने मात्र सवा घंटे ही सुनवाई की और 12 बजे किसी जरूरी मीटिंग में शामिल होने के लिए रायबरेली निकल गई। उनके साथ ही कप्तान साहब भी चले गए। डीएम और एसपी के निकलते ही जिला स्तरीय अधिकारियों को कौन कहे तहसील क्षेत्र के अधिकारी भी चलते बने। डीएम हर्षिता माथुर ने करीब आधा सैकड़ा प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की और फरियादियों को कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया। तहसील दिवस में पहुंची पूरे बेसन मजरे गेगासो की महिला सुंदारा पत्नी स्वर्गीय पीतांबर ने पारिवारिक लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई।
महिला ने डीएम से बताया कि उसके पति की मृत्यु नवंबर 2020 में हो गई थी अभी तक सहायता नहीं मिली है। जबकि पहले की गई शिकायतों की जांच में लाभ दिलाए जाने की बात दर्ज हैं। वहीं ग्राम प्रधान मुबारकपुर ने गांव के ही श्रीपाल, सूर्यपाल और सिवकुमार के द्वारा नवीन परती पर टीन सेड रख लिए जाने की शिकायत की है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रधान ने मांग की है। राकेश पांडे ने गेगासों ग्राम प्रधान के खिलाफ विभिन्न कार्यों में अनियमितता की शिकायत की है। खजूर गांव की शांति देवी पत्नी बृजेश कुमार ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने की मांग की है।
अंबारा पश्चिम निवासी संदीप कुमार व बुद्धू लाल आदि ने आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है। लालगंज सभासद राघवेंद्र सूर्यवंशी ने अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी और लालगंज नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सेमरी निवासी विजय बहादुर पुत्र रामस्वरूप ने तहसील दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि उसका मकान एन एच में चला गया है। केवल एक किस्त मिली है। शेष बकाया है फिर भी मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। मुआवजा दिए जाने के बाद ही मकान खाली कराए जाने की गुहार लगाई गई है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने वार्ड में सफाई कराई जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। वही तहसील दिवस में आई 123 शिकायतों में से 9 का निस्तारण भी अधिकारियों के द्वारा किया गया।इस मौके पर सीएमओ वीरेंद्र सिंह,अधीक्षक डॉ राजेश गौतम, एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार मंजुला मिश्रा,खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
तहसील दिवस पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद,46 शिकायतें आई
Click