तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

37

विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

लालगंज, रायबरेली। विवेकानंद हाउस बना ओवर आल चैंपियन दूसरे स्थान पर अब्दुल कलाम हाउस और तीसरे पोजीशन पर सुभाष चन्द्र बोस हाउस रहा। लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

तीसरे और अन्तिम दिन की प्रतियोगिताओं में जूडो बालक 29 किलो भार वर्ग में अल्तमस प्रथम फहद द्वितीय अनस तृतीय रहे 32 किलो के अन्दर ताहा प्रथम अशद द्वितीय मोहम्मद असद तृतीय और 35 किलो में जैद प्रथम अनुभव द्वितीय अब्दुल्ला तृतीय 38 किलो के अन्दर में फहीम प्रथम सुलेमान द्वितीय फैसल तृतीय रहे।

47 किलो के अन्दर शैलेंद्र प्रथम अरमान द्वितीय हारीश तृतीय 50 किलो में आदित्य प्रथम अमन द्वितीय हर्ष शेर बहादुर तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं बालिकाओं के 18 किलो के अन्दर इसल प्रथम अंशिका द्वितीय 22 किलो में अलीशा,अलिस्बा, पुष्पांजलि प्रथम द्वितीय तृतीय रहीं।

24 किलो में महिमा प्रथम प्राची द्वितीय तथा 27 किलो में रूबाब प्रथम जैनब द्वितीय 30 किलो में महफिशा प्रथम जैनब द्वितीय प्रियंसी तृतीय स्थान पर रहे।

33 किलो में रिफत प्रथम कैफिया द्वितीय आरजू तृतीय 36 किलो में निहारिका प्रथम इल्मा द्वितीय जीनत तृतीय 47 किलो में उम्मे रूमान प्रथम तायबा द्वितीय सानिया तृतीय 50 किलो में मारिया प्रथम नशरा द्वितीय अलशिफा तृतीय स्थान पर रही।

वही खो खो प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर सुभाष चन्द्र बोस हाउस रहा बालिका वर्ग में सुभाष चन्द्र बोस हाउस विजेता टैगोर हाउस उप विजेता रहा।

जूनियर बालक वर्ग में विवेकानंद विजेता तथा उप विजेता अब्दुल कलाम हाउस रहा।बालिका में अब्दुल कलाम हाउस विजेता विवेकानंद हाउस उप विजेता रहा।

खो खो तथा जूडो प्रतियोगिता की निर्णायक मण्डल में सन्त लाल,आयुष विक्रम, डिम्पी तिवारी, सोनी बेगम, प्रखर, पवन ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।

इस मौके पर पुष्पेंद्र कुमार, गुलफाम, सहनवाज अहमद, संध्या दीक्षित, इफ़्फत बानो, नसरा रहमान, साधना, शहनाज बानो,प्रियंका गुप्ता, गुलनाज बानो सहित समस्त शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click