घायलों को ऐहार प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने निजी वाहन से पहुंचाया सरकारी अस्पताल।
लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर बुधवार की सुबह बाल्हेमऊ नहर पुलिया के निकट तेज रफ्तार बेकाबू डंपर की टक्कर से सवारियों से भरा एक ई रिक्शा सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। पूरे दौलत सिंह मजरे दतौली निवासी संदीप अपने ई-रिक्शा में कस्बे से सवारियां भरकर रायबरेली की ओर जा रहा था। बताया कि जैसे ही उसने बाल्हेमऊ ऐहार के निकट सड़क के किनारे सवारियां उतारने के लिए अपना ई-रिक्शा रोका सामने से आ रहे थे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार मुराईबाग डलमऊ निवासिनी सगी बहने सुरक्षा व साक्षी, सोनम मौर्य व अंजू जबकि सलेमपुर निवासिनी रेखा व उसका पांच वर्षीय बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐहार के प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने अपने निजी वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया।इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि घायलों में दो लोगों को जिला अस्पताल में जांच करने की सलाह दी गई है।
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायल
Click