-इस मार्ग को देख आप भी चौक जाएंगे, ये है वीवीआईपी मार्ग, जाता है इस बड़े नेता के गोद लिए गांव को,
वाराणसी: राजातालाब/ रानी बाज़ार (18/05/2021) पीएम मोदी के गांव जयापुर जाने वाले रोड का हालत देखकर आप भी चौक जाएंगे थोड़ी सी बरसात हुई नहीं कि मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। राजातालाब-जयापुर वाया रानी बाजार पंचक्रोशी मार्ग की जलनिकासी व्यवस्था की स्थिति कितनी दयनीय है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मामूली बारिश के बाद भी सड़क मंगलवार को तलैया में तब्दील हो गई है। कहने को यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर जाने वाला मार्ग है। बताने को कहा जाता है कि पीएम द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद यहां विकास की गंगा बहाई गई है। लेकिन हाल यह है कि इस गांव तक पहुंचना ही दूभर है। हल्की बारिश हुई नहीं कि सड़क पर लबालब पानी जमा हो जाता है। वह भी मलजल से युक्त गंदा पानी। पीडब्ल्यूडी द्वारा विगत दो साल पूर्व मानक के विपरीत यहां एक नाला बनाया है लेकिन वह भी खराब और अधूरा है। अब एक दिन पहले सोमवार रात से भोर में हुई बारिश के बाद इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण इसे दुरुस्त कराने के लिए कई बार जिला प्रशासन, क्षेत्रीय प्रशासन को लिख चुके हैं। लेकिन उनका आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां कुछ ही समय पहले कार्य कराया गया था। सड़कों की बारिश से दशा खराब हो जाने से वाहन चालकों और पैदल सफर करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग सरकारी राशि के दुरूपयोग को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं। बतादें कि अनियमितताओं के चलते उक्त सड़क समय से पहले ही दम तोड़ चुकी हैं और इस संबंध में विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। गुणवत्ता हीन काम का ही परिणाम है कि यहाँ की अधिकांश सड़के समय से पहले ही दम तोड़ जाती हैं। अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लोगों ने थोड़ी बारिश में सड़कों के उखड़ने से हो रही परेशानी पर नाराजगी जाहिर की है और सरकारी धन का दुरूपयोग और बर्बादी को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। यहाँ सोमवार की रात और मंगलवार भोर में थोड़ी सी बारिश क्या हुई बाजार के कई मोहल्लों, गलियों सहित प्रमुख मार्ग राजातालाब पुरानी पुलिस चौकी नेशनल हाइवे से लेकर रानीबाजार रेलवे लाईन तक लगभग पाँच सौ मीटर जलजमाव हो गया। इस दौरान इस जर्जर खस्ता हाल पंचक्रोशी मार्ग राजातालाब पर आवागमन दूभर हो गया। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग से राजातालाब होते हुए रानीबाजार जाने वाले मार्ग पर लोगों को सर्वाधिक फजीहत का सामना करना पड़ रहा हैं। उक्त सड़क मानक के विपरीत बनाने से सड़क जर्जर खस्ता हाल होने के कारण मामूली बारिश ने भी मुसीबत खड़ी कर दी। लोगों को कहना है कि समय रहते जलनिकासी व्यवस्था पर अभी से काम शुरु नहीं किया गया तो आने वाले समय में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क को बनवाने से लेकर सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई बार लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। यहां से कुछ ही किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री मोदी का द्वितीय चरण में गोद लिया आदर्श गांव जयापुर है। यह रोड जयापुर जाती है इसके बावजूद भी जर्जर हालत मे है। स्थानीय निवासी आयुष कुमार राय, अरविंद पटेल, आकाश जायसवाल, नंदलाल कनौजिया, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, संदीप जायसवाल, आशीष, सहित अन्य युवाओं ने कहा कि अगर यह सड़क के गड्ढो का भराव और नाली का निर्माण नहीं होता है तो जानलेवा गड्डे में तब्दील सड़क पर जल जमाव से दुर्घटना हो सकती है इन ग्रामीणों में इस कदर गुस्सा है कि ये कभी भी समस्या के समाधान के लिए आंदोलन भी कर सकते हैं।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी