दरोगा का सफाई कर्मचारी को बूट भरी लातों से मारने का मामला

7

महराजगंज रायबरेली , दरोगा का चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी को थप्पड़ मारने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि कोतवाली पुलिस के एक और दरोगा का सफाई कर्मचारी को बूट भरी लातों से मारने का मामला सामने आया है। साथी कर्मचारी को लातों से मारे जाने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों ने कामकाज बंद कर झाडू पंजे के साथ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कोतवाली के सामने मृत सियार व कुत्ते का शव तथा कूड़ा भी डाल दिया।

महराजगंज कस्बे के चौकी के पास लगाए गये नगर पंचायत के अलाव को शुक्रवार की शाम तुषार नाम का सफाई कर्मी जलाने गया था। आरोप है कि उसी दौरान महाराजगंज थाने के दरोगा देवेंद्र भदौरिया ने वहां पहुँच कर अपनी गाडी लगा दी। तभी अलाव तेज़ आंच के साथ जलने लगा तो दरोगा ने गाली गलौज करते हुए कहा गाडी जलायेगा क्या। इस पर सफाई कर्मी ने इतना कहा कि साहब गाडी तो आपने लगाई है, जिस पर दरोगा ने नाराज़ होकर उसे चौकी पर बुलाया और लातो से पीटा और थाने भेजवा दिया। भारी मात्रा में जब सफाई कर्मी थाने पहुंचे तो पुलिस ने तुषार को छोड़ दिया।

मामला यही नही थमा सुबह जब साथी सफाई कर्मियों को पता चला तो सभी ने सफाई कार्य छोड़कर झाडू पंजे के साथ प्रदर्शन करते हुए थाने के गेट पर मृत सियार व कुत्ते का शव डालने के साथ ही कूड़ा कर्कट डाल दिया और धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मचारियों के साथ जिले से भी सफाई कर्मचारी संगठन के लोग धरने में शामिल हो गए और दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे।शाम को करीब तीन बजे उपजिलाधिकारी सचिन यादव व सीओ यादुवेंद्र बहादुर पाल महराजगंज व शिवगढ़ थाने के पुलिस फोर्स के साथ वार्ता के लिए नगर पंचायत पहुंचे। काफी देर तक चली वार्ता के बाद एसडीएम व सीओ ने आश्वाशन दिया की उक्त दरोगा के तबादले के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया जाएगा। अधिकारी द्वय ने जल्द ही स्थानांतरण होने का आश्वाशन भी दिया। वही सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दरोगा का स्थानंतरण नही हो जाता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे सफाई कार्य बंद रहेगा।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click