दो दर्जन से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा : स्वदेश यादव
लालगंज, रायबरेली। समाज में रहकर हर समस्याओं अपराधों के जरूरी खबरों से सबको रूबरू कराने वाले खबर नवीश के घर अगर कोई घटना हो जाती है तो लोग सान्त्वना देने तो जरूर जाते हैं लेकिन परिवार पर क्या बीतती है और क्या जरूरत हैं यह किसी के लिए चिंता नही होती है। लेकिन कई बार लोग अपना दिल बड़ा करते हैं और परिवार को हर सम्भव मदद के लिये हाथ बढ़ाते भी है। समाज मे ऐसे बहुत से लोग है जो हर एक के सुख और दुख को अपना मानते हैं।
गौरतलब है कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी राममोहन त्रिपाठी पुत्र रामभरोसे त्रिपाठी की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार की व्यवस्थाएं बदल गई और परिजनों को बच्चों की शिक्षा सताने लगी।
इसी दौरान क्षेत्र में शिक्षा जगत में स्थापित ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वदेश यादव ने दोनों बच्चों को अपने स्कूल में निशुल्क शिक्षा देने के लिए आगे आये।
उन्होंने बताया कि श्री त्रिपाठी के दोनों बच्चे हमारे स्कूल में पढ़ते थे। सड़क हादसे में उनकी मौत हो जाने के बाद अंश त्रिपाठी और आकांक्षा त्रिपाठी दोनों बच्चों की शिक्षा व्यवस्था निशुल्क स्कूल की ओर से दी जाएगी साथ यह भी बताया कि क्षेत्र के जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है। उन बच्चों को स्कूल मे निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है। स्कूल की ओर से लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा