दीप हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने लगाया निःशुल्क आई कैम्प

33

रायबरेली। क्षेत्र के खैरहना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू खां के प्रयास से दीप हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क आई कैम्प लगाया गया जहां पर आस पास के लोगो का निःशुल्क परीक्षण एवं दवाएं वितरित की गयी। इस दौरान 21 मरीजों को आपरेशन चिन्हित किया गया।

बताते चलें कि क्षेत्र के खैरहना गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजू खां द्वारा समय समय पर ग्रामीणों के लिए लाभकारी योजनाओं के अलावां कम्बल वितरण, कैम्प लगवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना जैसे प्रयास किए जाते रहते हैं। गुरूवार को आशीर्वाद वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा संचालित दीप हॉस्पिटल द्वारा आई कैम्प लगाया गया।

इस दौरान 193 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयी तो वहीं 21 मरीजो को आंख के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिन्हे निःशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा। इस मौके पर डा0 लता सिंह, तृप्ति सिंह, संगीता सिंह के अलावां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू खां, बहादुर नगर प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष सिंह के अलावां क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click