दुकान खोलने के लिए दिन निश्चित

60

चित्रकूट। मंगलवार को व्यापार मंडल के साथ बैठक के बाद डीएम ने रोजाना दुकानें खोले जाने की मांग पर आंशिक संसोधन के साथ स्वीकृति दे दी। पान मसाला की दुकान पर पूर्ण बन्दी के साथ सभी दुकानों को खोले जाने के दिन सुनिश्चित कर दिए है। गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश रखने के साथ ही डीएम शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि दिन सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को मोबाइल, हार्डवेयर, सैनेटरी, लोहा, साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स, बर्तन, टेंट, सैलून, गाड़ी गैरेज तथा मंगलवार शुक्रवार व रविवार को कपड़ा, जूता, प्रिंटिंग प्रेस, फ्लेक्स, चश्मे की दुकान, स्टेशनरी, फर्नीचर, बैग, सराफा ,ज्वेलरी, जनरल स्टोर की दुकानें प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगी एवं अति आवश्यक वस्तुओं यथा किराना, मेडिकल, दूध, खाद्य, बीज, फल, सब्जी आदि की दुकानें पूर्व की भांति प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगी तथा गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी पान मसाला की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। इस दौरान पंकज अग्रवाल,ओम केसरवानी, राहुल गुप्ता, अंकित केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Click