कल माालगाड़ी के 34,000 से अधिक डिब्बों में लदान हुआ जिनमें 23,000 से अधिक डिब्बों में आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई हुई
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन के तीसरे दिन भारतीय रेल अपनी माल ढुलाई सेवाओं के जरिये आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार हरसंभव कोशिश कर रहा है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी राज्यों में भारतीय रेल के कर्मचारियों को विभिन्न माल शेडों, स्टेशनों और चौबीसों घंटे काम कर रहे नियंत्रण कार्यालयों में तैनात किए गए हैं ताकि देश के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न होने पाए।
कल यानी 27 मार्च 2020 को 34,648 माल डिब्बों के जरिये माल की ढुलाई की गई ताकि आपूर्ति सुचारु रहे। इनमें आवश्यक वस्तुओं के 23,682 डिब्बों को भारतीय रेल ने 425 रेक उपलब्ध कराए ताकि आपूर्ति श्रृंखला सुचारु रहे और उसमें कोई व्यवधान न आने पाए। पिछले पांच दिनों के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाली डिब्बों की कुल संख्या लगभग 1.25 लाख तक पहुंच गई।
आवश्यक वस्तुओं से लदे कुल 23,682 डिब्बों में से 1,576 डिब्बों में खाद्यान्न, 42 डिब्बों में फल एवं सब्जियां, 42 डिब्बों में चीनी, 42 डिब्बों में नमक, 20,488 डिब्बों में कोयला और 1,492 डिब्बों में पेट्रोलियम उत्पाद लदे थे।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने देश भर में विभिन्न जगहों वस्तुओं की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया है ताकि माल के लदान और ढुलाई में आसानी हो सके। इससे देश भर के विभिन्न टर्मिनल पर तमाम वस्तुओं के लदान और उन्हें उतारने की बाधाएं जमीनी स्तर पर खत्म हो गई हैं। भारतीय रेल लॉकडाउन की अवधि में आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए इन वस्तुओं की ढुलाई के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।