नगर महोबा राम कथा मार्ग स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत करने हेतु मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र जी, प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत , विद्या भारती व वरिष्ठ अतिथि श्री शिवकरण जी संभाग निरीक्षक व श्री गिरधारी लाल कोली जी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती अंजू शिवहरे जी विद्यालय की समस्त कार्यकारिणी सहित उपस्थित रहकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना वर्मा जी ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाली 50 बहिनों को सम्मानित व पुरस्कृत किया और बताया कि हाई स्कूल में 134 छात्राओं में 134 छात्राओं में 134 छात्रा उत्तीर्ण हुई व 50 से अधिक छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए साथ ही 20 छात्राओं ने 85% से 95% के मध्य अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार इंटर में 154 छात्राओं में 154 छात्राएं उत्तीर्ण हुई और 50 से अधिक ने 75% से अधिक व 20 छात्राओं ने 85% से 95% के मध्य अंक प्राप्त कर 100% परिणाम दिया । सभा को संबोधित करते समय प्रदेश निरीक्षक जी ने छात्राओं को अंकों से अधिक सीखने पर ध्यान देना चाहिए का बहुमूल्य सुझाव दिया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं को निरंतर और समय पर अध्ययन करने का सुझाव दिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की अथक मेहनत के लिए सराहना की।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
धूमधाम से मनाया गया मेधा अलंकरण समारोह
Click