नए कानून को लेकर वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन

20

महोबा हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ,बस वाहन चालकों ने शहर के मोदी ग्राउंड में इस नये कानून का विरोध किया तथा उन्होंने कहा कि छै सात हजार की नौकरी करने वाले हम गरीब चालक अपने परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रहे है और ग्राउंड में वाहन खड़े कर विरोध जताया एवं काला कानून वापस लेने के नारे लगाए चालको ने लाम बंद होकर कहा कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम लोगों की हड़ताल जारी रहेगी इतने बड़े जुर्माना की भरपाई कैसे कर पाएंगे वही नव वर्ष के प्रथम दिन पर लोगों का आवागमन था जहां इस नए कानून को लेकर लोगों को आने-जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नये सड़क कानून को लेकर ट्रक बस चालकों में काफी रोश व्याप्त है।

चालकों ने सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया और नारेबाजी की वहीं बीते रोज रोडवेज बस के चालक भी हड़ताल पर चले गए थे एवम वह मंगलवार को अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए और रोडवेज बसों का संचालन होने लगा तथा वाहन ना चलने के कारण जहां आम जनमानस एवम यात्रियों को भारी किल्लत महसूस हुई तो वहीं कई परिवार के लोगों का इलाज चल रहा है और वह बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें इलाज कराने के लिए दूसरे जनपद जाना था क्योंकि वाहन का संचालन न होने से वह मायूस होकर घर वापसलौट गए। ट्रक , पिकअप,बसों आदि का संचालन न होने से सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं एवं मानव को अपनी जरूरतमंद वस्तुओं की पूर्ति न होने से उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हिट एंड रन कानून पारित होने से पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल लेने वाले लोगों की भारी संख्या में लोगो का हुजूम देखने को मिला।

शहर वासियों ने बताया कि महोबा शहर के कई पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल न मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा बताया गया कि चरखारी बाई पास रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में ही पेट्रोल डीजल मिल रहा था जहां लोगों की लंबी कतार देखने को मिली हिट एंड रन कानून के तहत भारतीय न्याय सहिता 2023 के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना के बाद भागने वाले चालक के लिए 7 लाख का जुर्माना तथा 10 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है इस कानून को लेकर वाहन चालकों में आक्रोश व्याप्त है

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click