नगर में जाम की समस्या को लेकर जल्द ही डीएम से मिलेगा व्यापार मंडल

17

जाम लगने से पटरी दुकानदारों का धंधा रहता चौपट-राहुल भदौरिया।
व्यापार मंडल की बैठक में समस्या से व्यापारियो को हो रही दिक्कतो पर हुई चर्चा।

लालगंज रायबरेली। व्यापार मंडल की बैठक में नगर में लगने वाले जाम से व्यापारियों को हो रही भारी समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। व्यापारी नेताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर समस्या को हल किये जाने की रणनीति तैयार की है।
नवीन मंडी समिति में आयोजित बैठक मे आधा सैकडा से अधिक पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रभारी अनिल गुप्ता ने प्रतिदिन बाईपास, गांधी चैराहा, करूणा बाजार चैराहा में लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। श्री गुप्त ने कहा कि नगर में प्रतिदिन जाम लगने से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लगभग 500 व्यापारियों का धंधा चैपट हो गया है। जिससे उनके परिवारो के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। नगर अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक समस्या के समाधान के बाबत कोई भी कदम नही उठाया गया है। जिसके चलते जल्द ही एक बार फिर अधिकारियों के साथ वार्ता की जायेगा। जिसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने के लिये नो इन्ट्री सिस्टम लागू किये जाने की मांग की जायेगी। संरक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि मामले को लेकर जल्द ही अधिकारियों से वार्ता कर हल करने का प्रयास किया जायेगा। लेकन यदि इसके बावजूद अधिकारी नही चेते तो मजबूरन व्यापारियों को आंदोलन के लिये तैयार होना पडेगा। मो0 असलम ने मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आगामी बैठक में इस पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जायेगी। इस मौके पर राहुल गुप्ता, रवी राय, रामू प्रजापति, निसार अहमद, खलील अहमद, डा0 सलीम, फैजल खान, सचिन सिंह, मुन्ना, एडवोकेट आलोक गुप्ता, मनोज सिंह, विपिन वर्मा, पीएम शर्मा, ओमी तिवारी, मनोज सिंह, सौरभ सिंह, आकाश शुक्ला, मो0 मोईन, आयुष कौशल, सुमित, विजय सोनकर, आशुतोष शुक्ला, करूणशंकर यादव, राकेश शुक्ला, भानू शुक्ला, धर्मराज, चांद बाबू, मनीष मिश्रा, रफीक, वसीम, आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click