नवीन हरियाली कृषि केंद्र पर जमकर हो रही कालाबाजारी

36

गेंहू के साथ ही डीएपी देने की शर्त का वीडियो वायरल. डीएपी खाद की किल्लत से किसान खासा परेशान है लंबी लाइन लगाने के बावजूद भी किसान को खाद मुहैया नहीं हो पा रही है, शुक्रवार को क्षेत्र के नवीन हरियाली कृषि केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे गेंहू के बीज के साथ ही डीएपी खाद दिए जाने की बात कही जा रही है।
बताते चलें कि रबी की फसल की बुवाई चल रही है लेकिन डीएपी की खाद की किल्लत के चलते किसान हर तरफ से परेशान होता दिखाई दे रहा लंबी-लंबी कतारों में लगकर भी किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही, वहीं आपदा को अवसर में तलाश रहे क्षेत्र के रायबरेली रोड नवीन हरियाली कृषि केंद्र द्वारा खाद की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में कृषि केंद्र के अंदर बैठा एक युवक साफ तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि गेहूं के साथ ही डीएपी खाद मिलेगी। उसी कृषि केंद्र के बाहर खड़े रामबरन नाम के किसान ने बताया कि खाद लेने आया तो गेहूं के बीज के साथ ही खाद दे रहे हैं, किसान ने कहा कि अगर किसी के पास पैसे ना हो तब वह क्या करेगा। योगी सरकार द्वारा लगातार इन दुकानदारों पर शिकंजा भी कसने का आदेश दिया गया है लेकिन प्रशासन की खाऊ कमाऊ नीति के चलते तहसील के जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए है। वही मामले में उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जाँच करा कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click