नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को मिलने लगा है बराबर का सम्मान – सीमा पटनाहा सिंह

24

चरखारी ब्लॉक के बसौठ गाँव में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल के समापन पर मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय में भारत सरकार की अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 से महिलाओं को उचित सम्मान मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं ने योगदान दिया है बशर्ते उन्हें मौक़ा मिला हो। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं बालिकाओं को बस बराबरी का मौक़ा एवं अवसर दे दिए जाये तो समाज और ज़्यादा अच्छे से विकसित होगा। सामाजिक संरचना में यदि महिला पढ़ी लिखी होगी तो वह एक का नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज के विकास में सहायक है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष धन्यवाद दिया कि उनके प्रयास से ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 पारित हो सका। अधिनियम लागू तो आने वाले सालों में होगा लेकिन पारित होने की तारीख़ के बाद से महिलाओं को बराबर का सम्मान समाज में मिलने लगा है। अखिल भारतीय कुश्ती में देश के विभिन्न जगहों से आए महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाए। सीमा पटनाहा सिंह ने आयोजक को विशेष रूप से सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में इसी तरह के और बड़े आयोजन करने के लिए भी प्रेरित किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click