निःशुल्क आई कैम्प लगाया गया

22

रायबरेली। विकास खण्ड अमावां के थुलवांसा ग्राम में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायबरेली के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क आई कैम्प लगाया गया जहां पर आस पास के लोगो का निःशुल्क परीक्षण एवं दवाएं वितरित की गयी। इस दौरान 7 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत थुलवांसा में जिलापंचायत सदस्य एवं थुलवांसा की ग्राम प्रधान विद्यावती के द्वारा निः शुल्क आई कैम्प लगवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना जैसे प्रयास किए जाते रहते हैं।

बुधवार को आर्यावर्त आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायबरेली के द्वारा आई कैम्प लगाया गया। इस दौरान 35 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयी तो वहीं 7 मरीजो को आंख के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिन्हे निःशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा।

इस मौके पर डा0 धीरज यादव सहित उनकी टीम व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव, ग्राम प्रधान विद्यावती, एस आई अरविंद मौर्या,डा मनोज, लल्लन, गौतम, पुत्तू यादव के अलावां क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click