अयोध्या में निकाय चुनाव के बाद दर्जनों कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़ी

23

अयोध्या। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ पूर्व पीसीसी सदस्य व जिला प्रवक्ता,जिला सचिव मोहम्मद अहमद टीटू, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग नंद कुमार जिला सचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जफर हसन बब्लू,अग्रसेन वार्ड से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं श्रीमती शबीना बानी,इमरान अहमद,महानगर कांग्रेस कमेटी के महात्मा गांधी वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद,अग्रसेन वार्ड अध्यक्ष मुन्ने बाबू खान ने पार्टी के पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इन नेताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निश्चित रूप से सर्वधर्म समभाव,एकता,प्यार और देश को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए कटिबद्ध पार्टी है।

श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी ,श्रीमती प्रियंका गांधी की मेहनत को बारंबार प्रणाम करता हूं जो हर कठिन से कठिन मोर्चे पर डट कर पूरी ताकत से सामना करते चले आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या कांग्रेस के पदाधिकारी दिशा विहीन हो गए हैं।

जिसके चलते कर्मठ,ईमानदार,संघर्ष करने वाले नेताओं को पद एवं सम्मान नहीं मिल पा रहा है। पार्टी से गद्दारी करने वाले एवं चाटुकारिता करने वालों को पद व सम्मान बांटा जा रहा है मिलता है।

बताते चलें जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ पूर्व में विगत कई वर्षों से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे हैं इन्होंने शहर युवा कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष, शहर युवक कांग्रेस मीडिया प्रभारी,शहर कांग्रेस कमेटी महासचिव,शहर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता महानगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता जिला,कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इनके जाने से निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click