राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में निर्माणाधीन दीवार के ढह जाने से दो लडकियों समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों गंभीर घायलों आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया है।
कुलपहाड तहसील के ग्राम टिकरिया में नवनिर्मित मकान की दीवार अचानक भर भराकर ढह गई। जिससे एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। घायलों में सविता पुत्री भुवानीदीन उम्र 20 वर्ष के हाथ में गंभीर चोट आई एवं अंजलि पुत्री तेजराम 13 वर्ष व धीरेंद्र 15 वर्ष भी दीवार के गिर जाने से घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में चाचा रामकिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में लाकर भर्ती कराया। रामकिशन के अनुसार उसके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। 5 फीट से अधिक चुनाई हो जाने के कारण बांस बल्ली लगाकर के चाली बनाई गई थी जिसके ऊपर चुनाई का सामान रखा जा रहा था तभी चाली का बांस टूट जाने पर एकाएक नीचे गिर गए एवं उनके ऊपर नवनिर्मित दीवार भी गिर गई जिससे नीचे खड़ी सविता व अंजलि को गंभीर चोटें आईं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य में कुलपहाड़ में चल रहा है।