नोडल अधिकारी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण

13

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

मेडिकल कालेज के सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करा लिया जाये-नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग

प्रतापगढ़। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग, आईएएस प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने प्रशासनिक भवन, केन्द्रीय पुस्तकालय, आडिटोरियम, लेक्चर हॉल, प्रयोगशाला, गर्ल्स एवं व्वाय हास्टल, आवासीय भवन, शैक्षणिक भवन का गहन निरीक्षण किया। उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर से मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की लागत से सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 213 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है जिसमें से 160 करोड़ रूपये प्राप्त हुये है। मेडिकल कालेज के फेज-1 का निर्माण कार्य अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि एम0सी0आई0 (मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया) की टीम के निरीक्षण के पूर्व सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करा लिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज के डायरेक्टर बनाये गये है, मेडिकल कालेज में इक्यूपमेन्ट एवं फर्नीचर उपलब्ध कराने की व्यवस्था उनके द्वारा करायी जानी है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click