रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
लालगंज,रायबरेली।नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने स्मार्ट गांव तौधकपुर का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यां को लेकर जानकारी ली।दोपहर लगभग दो बजे तौधकपुर गांव पहुंची नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां पर कायाकल्प योजना के तहत कराए गए सुंदरीकरण को देखा। उन्होंने गांव में बने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन,आदर्श तालाब का भी निरीक्षण किया। आदर्श तालाब में कम पानी देख उन्होंने जानकारी ली तो बताया गया कि बरसात समेत नहरों में कटान होने पर पानी इसी तालाब में आता है। बरसात न होने व नहरो में पानी कम होने के चलते तालाब में पानी कम है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी समेत उपजिलाधिकारी विनय मिश्र,बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा,ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर वाजपेयी, लेखपाल हरिओम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।