रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता, वाराणसी
वाराणसी: रोहनिया/ गंगापुर, चंदन फाउंडेशन के सौजन्य से रविवार को गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर में पंचवटी का निर्माण किया गया। पंचवटी में गूलर, पाकड़, कदम, पीपल, बरगद के पौधे लगाए गए।पौधारोपण अभियान समाजसेवी रहे चंदन की स्मृति में प्रतिवर्ष चलाया जाता है। समाजसेवियों के नेतृत्व में पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। पौधरोपण के दौरान उपस्थित छात्रों को गंगापुर इंटर कॉलेज के स्काउट प्रभारी प्रणय कुमार सिंह ने पेड़ पौधों की महत्ता बताई। यह भी बताया गया कि औषधि और बरगद पीपल गूलर जैसे पौधे विलुप्त हो रहे हैं। इनका संरक्षण किया जाना जरूरी है।
पौधरोपण के बाद उपस्थित लोगों ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और धरती को हरा-भरा करने का संकल्प भी लिया। तत्पश्चात लोगों ने पेड़ पौधों के पास बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किया जाने वाला मन की बात का सजीव प्रसारण भी सुना। इस दौरान चंदन फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, पप्पू विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता, संदीप कुमार, शिव कुमार गुप्ता, पंकज यादव, पिंटू पटेल, अनीश यादव, बैलाश यादव, आकाश राजभर, अमन मौर्य सहित बहुत से लोग उपस्थित थे। चंदन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल ने बताया कि पंचवटी लगाए जाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।