अयोध्या:———
अयोध्या।चुनाव के दौरान समाचार संकलन करने गए पत्रकार राम प्रकाश तिवारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। इस मामले में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमडल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है । नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह ने उपजा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अक्षरसः भेज दिया जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान उपजा के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान महाराजगंज थाना गेट के सामने 18 फरवरी की रात चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना के संबंध में समाचार संकलन करने गए पत्रकार राम प्रकाश तिवारी से सपा नेता शंभूनाथ सिंह उर्फ दीपू व उनके लोगों ने समाचार संकलन से रोका। विरोध करने पर पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई और प्राणघातक हमला किया गया। पत्रकार पर हुए हमले को लेकर आस-पास अफरा तफरी मच गई। काफी लोग मौके पर आकर उनकी जान बचाई । घटना की रिपोर्ट सपा नेता सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ थाना महाराजगंज में दर्ज कराई गई। अपराध संख्या 73/22 अंतर्गत धारा 394 308 के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना पूरा बाजार चौकी प्रभारी राम अवतार राम कर रहे हैं । काफी दिन बीत जाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई है । इससे क्षुब्ध उपजा के पदाधिकारियों ने नामजद व अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पत्रकार राम प्रकाश तिवारी को सुरक्षा प्रदान करने उनके पास से लूटे गए सामान की बरामदगी कराने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग की गई है ।प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष राकेश वैद महामंत्री डीके तिवारी राम तीरथ के मनोज तिवारी तहसील कोषाध्यक्ष बीकापुर के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले और लूट से आक्रोशित उपजा ने सौंपा ज्ञापन
Click