पार न लगोगे श्रीराम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना

32

ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को भंडारों की धूम

लालगंज (रायबरेली) , कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को भंडारों की धूम रही। जगह-जगह आयोजित भंडारों में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मोहल्ले और सड़कों के किनारे पूजा पंडालों में भगवान बजरंगबली के गीतों की गूंज रही। कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, आलमपुर के सुप्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर, निरालानगर स्थित हनुमान मंदिर, ऐहार गांव स्थित भगवान बाल्हेश्वर मंदिर धाम, सब्जी मंडी के बालाजी मंदिर, सरेनी रोड पर मलपुरा गांव स्थित मां विंध्यवासिनी बालाजी मंदिर में सुबह से ही दर्शनों के लिए हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूर्वक भगवान बजरंगबली की पूजा उपासना कर जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। तेजगांव काम्प्लेक्स परिसर में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह के संरक्षण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें पहुंचे हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कढ़ी चावल के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। निराला नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुबह से ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। आरबी सिंह, शिवभूषण द्विवेदी, कमलाकांत मिश्रा, संतोष सिंह, रिंकू, हरी, अजय आदि लोग मौजूद रहे।

ऐहार गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भक्तों ने  विशाल भंडारे का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज पांडेय ने शिरकत किया। इस मौके पर विकास शुक्ला उर्फ टिंकू समाजसेवी,मंयक शुक्ला, दीपक मास्टर, सुजीत मास्टर, राहुल निर्मल,राजा शोभित, मोहित निर्मल, रजनीश पटवा, नवल किशोर, अखिलेश, अंकित पाण्डेय,राजेश गुप्ता, मनीष रावत,शुभम निर्मल, आदि लोग मौजूद रहे।इसके अलावा  सेवाभावी हनुमान भक्तों ने सब्जी पूड़ी, राजमा चावल, कढ़ी चावल, बूंदी, शरबत आदि वितरित किया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click