पुलिसकर्मियों के लिए आवास बिल्डिंग का सरेनी थाना परिसर में हुआ भूमि पूजन

6

 

सरेनी थाना परिसर में बिल्डिंग का भूमि पूजन सीओ इंद्रपाल सिंह और कोतवाल रवेंद्र सिंह ने किया

रायबरेली जनपद के सरेनी थाना में क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने विवेचना कक्ष व हॉस्टल बिल्डिंग का विधि विधान से भूमि पूजन किया!आचार्य पंडित अश्वनी कुमार त्रिपाठी व दिनेश कुमार त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन कराया!भूमि पूजन के बाद सीओ ने कहा कि इस हॉस्टल बिल्डिंग के निर्माण के बाद पुलिसकर्मियों को रहने की असुविधा नहीं होगी!अभी दर्जनों आरक्षी किराए के मकान में रह रहे हैं!ऐसे में ज्यादातर महिला आरक्षियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!सहायक अभियंता विजय लक्ष्मी ने बताया कि विवेचक कक्ष व हाॅस्टल बिल्डिंग का निर्माण 89 लाख 89 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा,जिसमें चार विवेचक कक्ष व चार महिला आरक्षी कक्ष तथा 12 पुरुष आरक्षी कक्ष होंगे!आगामी 8 महीने में कार्य पूर्ण हो जाएगा!नींव की खुदाई का काम शुरू हो गया है!मां भवानी कांस्ट्रक्शन कंपनी इस इमारत का निर्माण करेगी!इस मौके पर कोतवाल रवेंन्द्र सिंह,अवर अभियंता सिंधुराज,प्रधान देवेश साहू,बबलू साहू,बृजेश अवस्थी,कल्लू सिंह,एसएसआई राम राज कुशवाहा,प्रधान मोहम्मद अमीन हाशमी,एसआई वीर सिंह,उमेशचंद्र, प्रशांत सिंह,कांस्टेबल अनुज शुक्ला,संतोष कुमार,अजय कुमार, संदीप मौर्य,महिला कांस्टेबल संजू भारती,निशा,सुजाता,अरविंद यादव मानिकचंद,संतोष कुमार,आदित्य आदि उपस्थित रहे!

बाइट=इद्रंपाल सिंह सीओ लालगंज

Click