पुलिस बल से बदसलूकी करने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को भेजा जेल

60
  • कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर भेजा गया जेल

  • प्रधान प्रतिनिधि के साथ 10 नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

  • प्रधान संघ अध्यक्ष डलमऊ के साथ ग्राम प्रधानों ने किया कोतवाली का घेराव

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर धरावा गांव के पास कोतवाली डलमऊ में तैनात महिला उपनिरीक्षक अर्चना सिंह पुलिस टीम के साथ दबिश देकर वापस आ रही थी कि तभी लगभग एक सैकड़ा महिला पुरुष के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुलिस की गाड़ी रुकवा कर पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने और आरोपी को पुलिस के वाहन से उतारकर भगा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को जेल भेजा गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ डलमऊ पुलिस द्वारा बर्बरता करने के साथ निराधार आरोप में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में डलमऊ कोतवाली का घेराव किया गया

कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि शनिवार को उपनिरीक्षक अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावा गांव में दारू बनाने की शिकायत पर दबीस देने गई थी जहां से एक आरोपी को पड़कर कोतवाली लाया जा रहा था की तभी कूड़ाचक शगुनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन साहू लगभग एक सैकड़ा महिला पुरुष के साथ पुलिस के वाहन को रोक कर बदसलूकी करते हुए पकड़े गए आरोपी को गाड़ी से उतार कर भगा दिया गया और महिला उपनिरीक्षक तथा महिला और पुरुष सिपाही के साथ धक्का-मुक्की की गई।

क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी डलमऊ की तहरीर पर घायल उपनिरीक्षक और आरक्षी का मेडिकल करवा कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन साहू के साथ 10 नामजद और लगभग 50 महिला पुरुष अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी प्यारे मोहन साहू को जेल भेजा गया।

वहीं दूसरी ओर डलमऊ ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के साथ डलमऊ विकासखंड के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डलमऊ कोतवाली पहुंचकर पकड़े गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ डलमऊ पुलिस द्वारा बर्बरता करने के आरोप के साथ आक्रोश व्यक्त किया गया।

आरोप लगाते हुए बताया कि डलमऊ पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र से बाहर गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मौजूद क्षेत्राधिकारी से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।

  • विमल मौर्य
Click